Monday, December 23, 2024

प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) तीन राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वो सुबह लगभग 10:45 बजे महाराष्ट्र के सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 2:45 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन करेंगे और बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम लगभग छह बजे तमिलनाडु के चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी पीआईबी की विज्ञप्ति में दी गई है।

पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सोलापुर में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की आठ अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी के तहत पूर्ण किए गए 90,000 से अधिक घर सौंपेगे। इसके अलावा सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15,000 घर सौंपेगे। पीएम-स्व निधि के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की शुरुआत करेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) परिसर का उद्घाटन करेंगे। 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित 43 एकड़ का यह परिसर अमेरिका के बाहर बोइंग का सबसे बड़ा निवेश है। देश में बोइंग का नया परिसर भारत में जीवंत स्टार्टअप, निजी और सरकारी इको सिस्टम के साथ साझेदारी का आधार बनेगा। इसके अलावा वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए अगली पीढ़ी के उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने में मदद करेगा।

प्रधानमंत्री बोइंग सुकन्या कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे। इसका उद्देश्य देशभर से कुछ और लड़कियों को देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में प्रवेश का समर्थन करना है। यह कार्यक्रम पूरे भारत की लड़कियों और महिलाओं के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कौशल सीखने और विमानन क्षेत्र में नौकरियों के प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ऐसा पहली बार है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स दक्षिण भारत में आयोजित किए जा रहे हैं। ये खेल स्पर्धा 19 से 31 जनवरी, 2024 तक तमिलनाडु के चार शहरों चेन्नई, मदुरै, त्रिची और कोयंबटूर में होंगी। इन खेलों की शुभंकर वीरा मंगई है। रानी वेलु नचियार को प्यार से वीरा मंगई कहा जाता है। यह शुभंकर भारतीय महिलाओं की वीरता और जज्बे का प्रतीक है। इन खेलों के शुभंकर में कवि तिरुवल्लुवर की आकृति भी शामिल है।

पीआईबी के अनुसार, उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी प्रसारण क्षेत्र से जुड़ी करीब 250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी करेंगे। इसमें डीडी पोधिगई को डीडी तमिल के रूप में दोबारा लॉन्च किया जाएगा। साथ ही आठ राज्यों में 12 आकाशवाणी एफएम प्रोजेक्ट और जम्मू एवं कश्मीर में चार डीडी ट्रांसमीटर भी शुरू होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 12 राज्यों में 26 नई एफएम ट्रांसमीटर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय