Monday, April 21, 2025

योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिये: नरेन्द्र कश्यप

मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप, पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा नुमाईश मैदान में दिव्यांगजनों के सहायतार्थ नि:शुल्क ट्राईसाइकिल-135, व्हीलचेयर-०9, वैशाखी-1०० जोडा. कान की मशीन-०9 एवं तीन दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ/पैर वितरण किया गया।

 

साथ ही पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान के 3० स्वीकृत पत्र एवं ओ लेवल के पांच व सीसीसी के 7 प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। समारोह का शुभारम्भ राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप द्वारा सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। बाल कल्याण समिति के डा. राजीव कुमार द्वारा मंच का संचालन किया गया।

 

 

राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिये व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जायें।

 

 

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री दीक्षा उपाध्याय उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में कम गेहूं खरीद पर भड़के विशेष सचिव,अफसरों को दिए तेज़ी लाने के निर्देश
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय