मुजफ्फरनगर। कोर्ट ने सचिन की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है और 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।
अभियोजन के अनुसार मुजफ्फरनगर में 15 मई 2012 को 25 वर्ष के सचिन की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी मुन्ना को अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है और 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले की सुनवाई एडीजे 13 के पीठासीन अधिकारी एम भालोटिया की कोर्ट में हुई।
अभियोजन की ओर से एडीजीसी अमित त्यागी व प्रदीप शर्मा ने पैरवी की है।