मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान का बिजनौर लोकसभा सीट के लिए टिकट घोषित होने पर देर रात रालोद व भाजपाइयों ने जश्न मनाया। शिवचौक और महावीर चौक पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। हाईकमान से चंदन सिंह चौहान का टिकट घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
रालोद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक के समीप स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय पर एकत्र हुए। एक-दूसरे को बधाई दी और ढोल बजाकर जश्न मनाया। रालोद पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, संजय अग्रवाल, हरेंन्द्र शर्मा, चंदन चौहान के आवास से जुलूस के रूप में शिवचौक पर पहुंचे। बीच राह में व्यापारियों ने भी खुशी मनाई।
मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने शिवचौक पर भगवान भोलेनाथ को नमन कर जश्न मनाया। युवा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। चंदन चौहान ने कहा, पार्टी नेतृत्व ने विधानसभा के बाद फिर से बिजनौर लोकसभा सीट से भरोसा जताया है, इसके लिए आभारी हैं। चुनाव मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे।