Saturday, April 12, 2025

मेरठ में ड्रोन से होगी संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी, पीएसी और आरएएफ तैनात

मेरठ। होली, दुल्हैंडी और शब-ए-बरात जैसे त्योहारों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी। इन त्योहारों पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था का खाका पुलिस ने तैयार कर लिया है। जिले में 1580 जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा।

इन स्थलों पर सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी और आरएएफ की टीमों को तैनात किया जाएगा। देर रात पुलिस लाइन में थाना प्रभारियों की बैठक में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस बारे में दिशा-निर्देश दिए। वहीं, शहर से देहात तक बैरियर लगाकर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने बताया कि जिले के सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए है कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अभी से ही निगरानी बढ़ा दी जाए और जिम्मेदार लोगों से समन्वय स्थापित कर दोनों पर्वोँ को सद्भाव से मनाने की अपील की जाए।

टीमों से कहा गया कि सुरक्षा में कोई चूक न की जाए और न ही कोई विवाद न पैदा होने दें। जिलेभर में 1580 जगहों पर होलिका का दहन होना है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 865 और शहरी क्षेत्र में 715 जगह चयनित की गई हैं।

यह भी पढ़ें :  कॉलेज की जमीन पर भू माफिया ने काटी अवैध कॉलोनी, आप का एमडीए वीसी को ज्ञापन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय