मेरठ। जानी खुर्द थानाक्षेत्र के गांव भोला खास में शुक्रवार रात शिवरात्रि का व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने पर देर रात नौ ग्रामीणों की हालत खराब हो गई। स्थानीय डॉक्टर द्वारा उपचार करवाने के बाद भी राहत न मिलने पर बीमार ग्रामीणों को मेरठ के प्राइवेट अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
गांव भोला खास में शिवरात्रि पर दो परिवारों के नौ व्यक्तियों ने व्रत रखा था। रात के समय उन्होंने गांव की एक दुकान से लाए कुट्टू के आटे की पूड़ी से व्रत खोला था। देर रात कुट्टू के आटे से व्रत खोलने वालों को उल्टी दस्त हो गए। सभी को उपचार के लिए स्थानीय डॉक्टर को दिखाया गया।
देर रात तक हालत में सुधार न होने पर सभी को उपचार के मेरठ के जीवन प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। शनिवार को सभी बीमार व्यक्तियों की हालात उपचार के दौरान डॉक्टरों ने पहले से सही बताई है।
बीमार व्यक्तियों के नाम भाव्यांश पुत्र विनोद, तनीषा पुत्री विनोद, रेनू पत्नी विनोद, सचिन पुत्र हरिकिशन, ज्योति पत्नी सचिन, सरोज पत्नी इंद्र कुमार, मोनू पुत्र इंद्र कुमार, ज्योति पत्नी मोनू और वंश भांजा मोनू हैं।