मोरना। मिलावटी शराब की उसकी तस्करी कर ले जा रहे बाइक सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। आरोपी से बडी मात्रा में शराब बरामद की गयी है।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रताल चौकी पुलिस मुखबिर की सूचना क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाये हुए थी। मोरना बहुपुरा मार्ग पर स्थित छछरौली चौराहे पर वाहन चेकिंग के इरादे से पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने लगे।
पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बाइक की तलाशी लेने पर 9 बोतल इंग्लिश शराब व 19 हाफ बोतल व 4 क्वार्टर बोतल बरामद हुई । जिनपर रॉयल ग्रीन, रॉयल स्टेग, इम्पीरियल ब्लू का रैपर लगा हुआ पाया गया ।गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीशू निवासी फिरोजपुर थाना भोपा के रूप में हुई है।जिसने अपने साथी का नाम ललित निवासी फिरोजपुर बताया है। नीशू मोरना स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता है।
मौके पर पहुँचे आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी ने बताया कि शराब की बोतल आदि पर लगे रैपर पर बार कोड अंकित नहीं हैं तथा इनकी गुणवत्ता अपमिश्रित पाई गयी। आरोपी सेल्समैन ठेके से शराब ले जाकर उसमे पानी मिलाकर बेचता है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।