Saturday, May 18, 2024

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन ब्लास्टिंग से 150 घरों में आई दरारें, ग्रामीण बैठे धरने पर

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

श्रीनगर। उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम जोर शोर से चल रहा है। रेलवे की सुरंग निर्माण के लिए ब्लास्टिंग भी की जा रही है। सुरंग के लिए मानकों को दरकिनार कर ब्लास्टिंग करने से श्रीनगर के कोट ब्लॉक के कांडी, रामपुर, मरगुड गांव के 150 घरों में दरारें आ गई हैं।

इतना ही नहीं, रेलवे द्वारा जल स्रोत में गाद डालने से जल स्रोत पूरी तरह सूख गए हैं। साथ ही इससे आने वाली बदबू के कारण लोगों को सांस लेने में समस्याएं आ रही हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने रेलवे के ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के काम को रोक दिया। साथ ही उन्होंने गाड़ियों की आवाजाही को भी बाधित कर दिया।

गुस्साए ग्रामीणों ने मांगें न माने जाने तक रेलवे के कार्यों को बंद करने की चेतावनी दी है।

मौके पर कोतवाली श्रीनगर से पुलिस फोर्स, रेलवे विकास निगम के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने किसी की भी नहीं सुनी।

ग्रामीण रेलवे साइट को जाने वाली सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय