नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर नोएडा से पलवल की ओर जाते हुए दो ट्रक आपस में टकरा गए। इस घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों में आग लग गई। जिसकी वजह से उनमें भरा सामान जल गया, वहीं 8 कारें जलने से बच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में स्थित एक कबाड्डी के गोदाम में भयंकर आग लग गई। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से पलवल की ओर जाते हुए दो ट्रक आपस में टकरा गए। एक वाहन में दुर्घटना की वजह से आग लग गई। देखते-देखते दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि एक वाहन में 8 कारें भरी थी, जबकि दूसरे वाहन में फाइबर और लकड़ी की मूर्तियां रखी थी। उनमें रखा सारा सामान जल गया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। सीएफओ ने बताया कि सेक्टर-128 में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारण से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।