Friday, November 15, 2024

ग्रेनो वेस्ट में निराला एस्टेट सोसायटी के निवासियों का गृह आंदोलन, सुविधाएं मांगी

नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की निराला एस्टेट सोसायटी के निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर गृह आंदोलन किया। गृह आंदोलन में शामिल रहे कुमार सौरभ, शशिभूषण सिंह, अमित शर्मा, प्रवीण चौहान, अर्जुन सिंह, गगन मेहरोत्रा, संदीप सिन्हा, शेखर मिश्रा, आरएस चाहर, राहुल कुमार, श्रीमंतो, प्रशांत शर्मा, दिनेश, आरके सक्सेना, पुष्कर सहित अन्य निवासियों ने कहा कि फ्लैट देते समय बिल्डर ने लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं देने का वायदा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया है। शुरूवाती दौर में निवासियों को बिल्डर के द्वारा जो सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी वह सुविधाएं अब बंद हो चुकी है।
 

निवासियों ने बताया कि गृह आंदोलन के माध्यम से सभी लोग बिल्डर का ध्यान सोसायटी में व्याप्त समस्याओं की तरफ दिलाना चाहते हैं। उन्होने बताया कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं नही मिल रही, बिल्डिंग के बेसमेंट में पिलर में दरार आने से लोगों में डर का माहौल है। निवासियों ने बिल्डर को कई बार सूचित किया परंतु बिल्डर के कान पर जुं तक नहीं रेंग रहा। पिछले एक हफ्ते में 150 से ज्यादा परिवार दूषित पानी की वजह से बीमार हुए, परंतु बिल्डर ने पानी को टेस्ट तक नहीं कराया। ओपन जिम टूटे पड़े हैं। बच्चों को खेलने की जगह मैट फटी हुई है, जिससे आये दिन बच्चे घायल होते हैं। क्लब हाउस में आधे लोगों को एंट्री बिल्डर नहीं दे रहा है। ऐसी बहुत सारी समस्याएं हैं, जिसका बिल्डर कोई निदान नहीं कर रहा। विडंबना यह है कि सभी निवासी पैसे पूरे दे रहे है परंतु सुविधा के नाम पर जीरो मिल रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय