Tuesday, November 19, 2024

शामली के अजय पाठक परिवार के चौहरे हत्याकांड में हिमांशु सैनी दोषी करार, सजा 22 को

शामली : प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक व उनकी धर्मपत्नि तथा दो बेटा-बेटी के हत्यारोपी हिमांशु सैनी को जिला एव  सत्र न्यायाधीश शामली ने दोषी ठहराते हुए 22 मई तक फैसला सुरक्षित रखा है।
बता दे कि वर्ष 30 दिसम्बर 2019 की रात्रि शामली की पंजाबी काॅलोनी निवासी प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक तथा उनकी धर्मपत्नी व बेटी तथा बेटे की धारदार हथियारो से काट कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के अगले ही दिन मृतक अजय पाठक का शिष्य हिमांशु सैनी निवासी झाडखेडी (कैराना) पानीपत में टोल प्लाजा के पास मृतक अजय पाठक की गाडी के साथ उस समय पकडा गया था जब हत्यारोपी अजय पाठक के बेटे भागवत का शव गाडी में डाल कर गाडी में आग लगा रहा था। बाद में पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर अजय पाठक के घर से लूटे गये लाखो के सोने व हीरे के जेवर दिल्ली से बरामद किये थे। पुलिस ने हिमांशु सैनी का चालान करके सक्षम न्यायालय में पेश कर दिया था जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था
यह मामला कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामली के न्यायालय में विचाराधीन था जिसमें शुक्रवार को विद्वान न्यायाधीश अनिल कुमार ने दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के तर्क वितर्क एवं पत्रावली का अवलोकन करने के पश्चात हत्याभियुक्त हिमांशु सैनी को दोषी ठहराते हुए अपना निर्णय सुरक्षित रखते हुए 22 मई को प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक परिवार हत्याकांड में फैसला सुनाने की तिथि नियत की है।
.
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय