कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे रविवार को एक अधेड़ का शव पाया गया। वह भागवत कथा में पैड बजाने का काम करता था। उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि कानपुर नगर के रतनियापूर्व नगर ई डब्लू एस 2 पंका बहादुर निवासी ऋषि श्रीवास्तव पुत्र पदम सहाय रविवार को बिल्हौर थाने में स्थित पेट्रोल पम्प के पास अचेत अवस्था में मिले। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उन्हें तत्काल उपचार के लिए सीएचसी बिल्हौर में भर्ती करायी। जहां चिकित्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मृतक ऋषि श्रीवास्तव उपरोक्त ग्राम धर्मपुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात में जखई बाबा आश्रम में 15 मई से भागवत कथा में पैड पीटने का कार्य कर रहे थे। मृतक के साथी सुशील कुमार यादव पुत्र जयराम सिंह निवासी खड़गपुर थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज ने बताया कि उसके बुलाने पर भागवत कथा में भाग लेने आया हुआ था। शनिवार को ऋषि श्रीवास्तव ने अपने तबीयत खराब बताकर बीते शाम को चला गया। उसके बाद मुझे जानकारी नहीं हो पायी। इस संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दी जा रही है। मृतक के पास दो बैग मिले हैं, जिसमें पहनने के कपड़े एवं कुछ दवाइयां हैं। उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।