Saturday, April 19, 2025

एसपी सिटी ने किया खतौली कोतवाली का निरीक्षण, सभी व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया

खतौली। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने रविवार को थाना खतौली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण करके कोतवाल उमेश रोरिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण से पहले गार्द द्वारा एसपी सिटी को सलामी दी गयी। तत्पश्चात एसपी सिटी द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया जिसमें आवेदिका-आने वाली पीडि़ता का नाम, पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गयी, तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, बैरक, थाना परिसर में साफ-सफाई, स्व’छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख-रखाव का निरीक्षण किया तथा शस्त्रो को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गयी साथ ही थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गैंगस्टर अधि. के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चस्किंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर  द्वारा थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु थाना प्रभारी खतौली को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाने पर नियुक्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  'रणतुंगा' को मिली प्रशंसा से गदगद रणदीप हुड्डा, बोले- 'शानदार अनुभव'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय