गाजियाबाद। जीआरपी ने गुम हुए 85 लोगों के मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। गुम मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठे और जीआरपी का धन्यवाद दिया। बरामद मोबाइल की कीमत 17 लाख रुपये से ज्यादा है। जीआरपी ने उक्त मोबाइल अलग-अलग राज्य से बरामद किए हैं।
सीओ जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जीआरपी थाने पर मोबाइल गुमशुदगी के 85 मामले दर्ज थे। जीआरपी मोबाइल बरामद करने में जुटी थी। इसी क्रम में जीआरपी टीम ने 85 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अनुज मलिक ने बताया कि ललितपुर निवासी सुनील कुमार, तुलसीभाई निवासी भरूच गुजरात, राजेंद्र कुमार सनसिटी इंद्रापुरम, रोहित निवासी कानपुर नगर, राहुल निवासी पिपरीडीह बिहार, नीरज रावत निवासी लिसबालट बांगर जिला रूद्रप्रयाग समेत 85 लोगों के मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे गए हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त मोबाइल जीआरपी टीम ने बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग अलग स्थानों से बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल की कीमत 17 लाख रुपये से ज्यादा है। उधर, गुम हुए मोबाइल मिलने पर लोगों ने जीआरपी का धन्यवाद दिया।