सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के नकुड़ तहसील के टिडोली गांव में 35 बीघा जमीन के सौदे में साझेदारी करने के प्रकरण में 95 लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-44 निवासी वीर सिंह चौहान पुत्र विशंभर सिंह चौहान ने नकुड़ कोतवाली में 14 लोगों के खिलाफ 95 लाख रूपए ठगे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस उपाधीक्षक एसएन वैभव ने बताया कि अनिकेत, संजय मेहरा निवासी हरिद्वार,एके सहगल निवासी सहारनपुर, आलिम कोसर, नौशाद, इम्तियाज, सद्दाम, मुसांद निवासी गांव टिडोली, मुकेश निवासी बड़ोदरा, गुजरात, संजय मेहरा की पत्नी शीनू, और मंसूर निवासी सहारनपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीर सिंह चौहान को पता चला कि इन लोगों ने गुजरात के बड़ौदरा निवासी मुकेश को बेच दी है।
वीर सिंह ने जब मुकेश से बातचीत की तो उसने उसे 2 लाख 80 हजार रूपए प्रति बीघा रेट तय किया। अपने पचास लाख रूपए नकद और दस-दस लाख के चैक मुकेश एल बेहलानी को दे दिए। इसी दौरान साझेदारी की बात करने वाले दो लोग उसके पास आए और बोले के बेहलानी ने 15 लाख रूपए नकद मंगवाए हैं जो बाद में हिसाब में जोड़ लिए जाएंगे। इस तरह से वीर सिंह और मुकेश बेहलानी के बीच जमीन का एग्रीमेंट हो गया। जिसमें 80 लाख रूपए की धनराशि लिखी गई। इसके बावजूद उसे जमीन नहीं मिली और वीर सिंह ने इन सभी 14 लोगों को नामजद करते हुए धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच में लगी है।