Friday, November 22, 2024

एलएलआरएम का दीक्षान्त समारोह आयोजित, उतीर्ण छात्रों को बांटी उपाधियां

मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षान्त समारोह एवं महाविद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ शोभा यात्रा द्वारा किया गया। तत्पश्चात् सरस्वती वन्दना मेडिकल छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा. पीके सिंह, कुलपति, उप्र चिकित्सा विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा, विशिष्ट अतिथि सेल्वा कुमारी जें, मण्डलायुक्त, मेरठ मण्डल, विशिष्ट अतिथि दीपक मीणा, जिलाधिकारी, मेरठ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रोफेसर संगीता शुक्ला, कुलपति, चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, प्रधानाचार्य डा. आर0सी0 गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक डा0 धीरज राज एवं एकेडेमिक अवार्ड कमेटी इन्चार्ज डा0 गौरव गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
प्रधानाचार्य ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् दीक्षान्त समारोह के अन्तर्गत डा0 गौरव गुप्ता एवं डा0 अन्शु टण्डन द्वारा एमबीबीएस के 121 छात्रों एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में एमडी/एमएस/डिप्लोमा के 42 छात्रों का उर्तीण रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया गया। जिन्हें कुलपति द्वारा डिग्रियाॅं प्रदान की गई। कुलपति द्वारा छात्रों को उपदेश दिए गए। प्रोफेसर डा0 पी0के0 सिंह ने छात्रों को हिप्पोक्रेटिक ओथ दिलाई। तत्पश्चात डा0 गौरव गुप्ता ने पदक एवं प्रमाण पत्र पाने वाले छात्रों को प्रस्तुत किया।
डा0 विदुषी अग्रवाल को त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल एवं एस0के0 गोयल गोल्ड मेडल दिया गया। एमबीबीएस डिग्री की सभी प्रोफेशनल परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय