गाजियाबाद। ट्रेनों में यात्रियों का सामान उड़ाने वाली गुजराती गैंग की दो शातिर महिला चोरों को चेकिंग के दौरान जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला चोरों से मोबाइल, पर्स, अंगूठी समेत करीब सवा लाख का चोरी का सामान बरामद किया गया है।
जीआरपी इंस्पेक्टर अनुज मलिक ने बताया कि प्लेटफार्म तीन-चार पर अलीगढ़ की साइड में करीब डेढ़ बजे कंचन सोलंकी व रीना सोलंकी निवासी नांगलोई दिल्ली को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों गाजियाबाद से दिल्ली के बीच मेल और सुपरफास्ट ट्रेनों में यात्रियों का पर्स, बैग, मोबाइल और जेवर चुराने का काम करती हैं। दोनों गुजराती गैंग से संबंध रखती हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।