मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म पर आए दिन आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले जावेद मोहम्मद के विरुद्ध संयुक्त हिंदू महासंघ के जिला संयोजक अखिलेश पुरी के नेतृत्व में थाना कोतवाली सदर के थानाध्यक्ष महावीर सिंह चौहान को एक लिखित शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की, जिस पर थाना अध्यक्ष ने घटना का संज्ञान लेते हुए फेसबुक आईडी की जल्द ही जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
जिला संयोजक अखिलेश पुरी ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की आवश्यकता है, अन्यथा इनके हौसले बुलंद होंगे और कहीं ना कहीं माहौल खराब होने का भी अंदेशा बना रहेगा।
विश्व हिंदू पीठ के जिलाध्यक्ष बसंत कश्यप ने कहा कि अगर जावेद मोहम्मद के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो विश्व हिंदू महासंघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाधित होगा। इस दौरान अंतर राष्ट्रीय संत महासभा से हरीश पालीवाल, संयुक्त हिंदू महासंघ से वीरेंद्र त्यागी, अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा प्रदेश प्रभारी पंकज कृष्ण शास्त्री, गोपाल शर्मा, सोनू अरोड़ा, प्रदीप कश्यप, बिजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।