मुजफ्फरनगर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रिजर्व पुलिस लाईन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिसकमिर्याे के साथ योगाभ्यास किया गया। योगाचार्य अंकित गौतम द्वारा मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने हेतु योगाभ्यास कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते बताया गया कि योग बेहतर जीवन जीने में हमारी काफी सहायता करता है। योग वह क्रिया है, जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जाता है। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, योग ना केवल मानसिक एवं शारीरिक लाभ भी प्रदान करता है, योग से रक्त संचार भी बढ़ता है। इसके साथ ही सभी को दैनिक जीवन में योग को सम्मिलित करने हेतु बताया गया।
तत्पश्चात एसएसपी द्वारा योगाचार्य अंकित गौतम को स्मृति चिंह भेंट किया गया तथा पुलिस मार्डन स्कूल में आयोजित निबंध एवं चित्र कला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले पुलिस परिवार के बच्चो मानवी, लविश, विधि भारती व अनन्या मुच्छल को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित पुलिस लाइन में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों-शाखाओं पर पुलिसकर्मियों द्वारा योग किया।