हिंगोली, (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के हिंगोली में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का हल्का भूकंप आया जिससे जिले और मराठवाड़ा-विदर्भ क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में लोग दहशत में आ गए। केंद्र के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, बुधवार सुबह 7.14 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
हिंगोली कलेक्टर जितेंद्र पापलकर ने एक बयान में कहा कि जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और इसका केंद्र कलमनुरी तालुका के रामेश्वर टांडा गांव में था।
नांदेड़, छत्रपति संभाजीनगर जैसे अन्य जिलों में भी करीब 20 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। कई लोग अचानक धरती और छत के पंखे हिलने से घबरा गए और कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप करीब 20 सेकंड तक रहा।