मेरठ। बहसूमा थाना क्षेत्र के कोल गांव से क्लीनिक बंद कर अपने गांव भंडोरा लौट रहे पिंटू उर्फ एसपी (33) पुत्र सुरेशपाल को गांव से कुछ ही दूरी पर जंगल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उन्हें मवाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गांव करीमपुर भंडोरा निवासी पिंटू उर्फ एसपी ने मवाना ब्लाक के गांव कॉल में क्लीनिक खोल रखा है। गुरुवार रात करीब 10 बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव से एक किलोमीटर पहले अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजन उन्हें गंभीर हालत में मवाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव गांव ले गए हैं। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था। मृतक पिंटू के तीन पुत्री व एक पुत्र है। उसकी पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।