सहारनपुर-कैराना की सपा सांसद इकरा हसन ने आज कहा कि वह शामली-अंबाला निर्माणाधीन नेशनल हाइवे के लिए किसानों की अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे के सवाल को लोकसभा में उठाएंगी।
सांसद इकरा हसन मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के धरने पर पहुंची थी।
यह धरना भाकियू के नेतृत्व में किसानों ने तीतरो थाना क्षेत्र में दिया हुआ था। धरने पर गांव कलसी, बालू और रामराय खेड़ी के किसान बैठे थे। कैराना सांसद इकरा हसन के साथ धरने पर सहारनपुर के पूर्व सांसद फजर्लुरहमान कुरैशी, सपा एमएलसी शाहनवाज खान, सपा विधायक उमर अली और आशू मलिक, सपा के महासचिव चौधरी रूद्रसेन, प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप आदि भी शामिल थे। सपा विधायकों ने भी किसानों की समस्याओं को विधानसभा और विधान परिषद में उठाने का भरोसा दिया।