बिजनौर। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि विधायक ओम कुमार को पिछले भाजपा उम्मीदवार के मुकाबले भी 50 हजार कम वोट मिले हैं। ओम कुमार जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है। भाजपा नेता ने बयान दिया था कि जिन्होंने वोट दिया उन्हीं का काम करूंगा।
चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा के नेता अपने कार्यकर्ताओं का भी काम नहीं करा पा रहे हैं। मेरे पास अगर भाजपा के कार्यकर्ता भी आएंगे तो उनका भी काम कराऊंगा। सतगुरु रविदास महाराज जी से प्रार्थना करूंगा कि ओम कुमार को सद्बुद्धि मिले। सांसद चन्द्रशेखर ने कहा कि नगीना में सरकार ने कुछ नहीं किया। नगीना में उद्योग नहीं, एम्स नहीं, बड़ा अस्पताल नहीं, काॅलेज नहीं, यूनिवर्सिटी नहीं है। बिजनौर में बाढ़ की बड़ी समस्या है।
सांसद ने कहा कि हर साल बाढ़ के नाम पर करोड़ों रुपया नेता और अफसर खा जाते हैं। बाढ़ का पैसा नेता और अफसरो के नाम पर फाइलों में दब जाता है। अब यहां (नगीना) का सांसद ऐसा नहीं जो कमीशन खायेगा, यहां का सांसद ऐसा है कि अब जो अफसर काम नहीं करेगा वह नहीं रहेगा, काम करना पड़ेगा।