मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला लक्ष्मण विहार के निवासियों ने क्षेत्र की सभासद ममता बालियान को ज्ञापन देकर वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर वार्ड सभासद ने सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
सभासद को ज्ञापन देने वालों में उपेन्द्र कुमार गर्ग एड., दीपक जैन गांधी टैंट हाउस, संयम अग्रवाल, संतोष कुमार, सुरेशचंद गोयल, बीबी शर्मा, सत्यप्रकाश गोयल आदि शामिल रहे। सभासद को दिए ज्ञापन में जलभराव, जानसठ रोड पर कालौनी के सामने स्पीड ब्रेकर, कालौनी के मुख्य मार्ग पर कार गैराज वालों का अवैध कब्जा हटवाने की मांग, मुख्य चौराहे पर कूडाघर, सफाई-व्यवस्था के साथ-साथ सभासद की उपलब्धता व सक्रियता की मांग की गयी, जिस पर सभासद ने सभी मांगों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। लक्ष्मण विहार की पुष्पविहार गली की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग भी सभासद से की गयी है।