Saturday, April 12, 2025

भगवान शिव की कृपा से बेटा बन गया एसपी, इसलिए पिता ला रहे है कांवड !

शामली। गोमुख और हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर सैंकड़ों किलोमीटर का लंबा सफर करने वाले कांवडियों की आस्था यूं ही भगवान भोलेनाथ पर नही टिकी हुई है। कई कांवडियों का मानना है कि भगवान शिव उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते है, तो कई खुद के शरीर रोगमुक्त होने के कारण कांवड यात्रा करते हैं।

हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर पत्नी के साथ लौट रहे चरखी दादरी हरियाणा के कांवडिया भूपेश शर्मा ने बताया कि भगवान शिव की कृपा से उनका बेटा एसपी बन गया है।

शामली पहुंचे भूपेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने भोलेनाथ से पहली मन्नत बेटे को यूपीएसई परीक्षा में सफलता के लिए मांगी थी, और उनके बेटे ऋषभ शर्मा ने 2021 में 454 रैंक से यूपीएसई का रिजल्ट पास किया, जो फिलहाल अगरतल्ला में एसपी के पद पर तैनात है। उन्होंने कहा कि बेटा भी अगले साल कांवड यात्रा में शामिल होगा।

यूपी की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए शर्मा ने बताया कि पहले कैराना और मुजफ्फरनगर से होकर गुजरने वाले कांवडियों को परेशान किया जाता था, लेकिन अब योगीराज में ऐसा कुछ नही है। उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें ऐसा मुख्यमंत्री मिला है। योगी आदित्यनाथ को आजीवन मुख्यमंत्री घोषित कर दिया जाना चाहिए और यदि हरियाणा के लोगों की भी वोट गिनी जाए, तो वें भी योगी आदित्यनाथ के ही पक्ष में मतदान करेंगे।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में दलित समाज ने किया डीएम आवास का घेराव, 30 साल से चल रही चकबंदी का विवाद पहुंचा उबाल पर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय