मऊ -पुलिस द्वारा रविवार को मुख्तार अंसारी के करीबी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य द्वारा कोपागंज थाना के कसारा गांव में करीब एक करोड़ रूपये द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा गिरवाया गया।
तहसीलदार न्यायिक कोर्ट के आदेश के बाद कोपागंज के चकरा गांव निवासी अंकुर राय पुत्र रामदरश राय द्वारा कब्जा की गई करोड़ों की जमीन को बुलडोजर चला कर कब्जे से मुक्त कराया गया। जमीन की कीमत करोड़ों में है। उक्त जमीन पर अंकुर राय द्वारा ट्यूबवेल, मकान ,पशु घर एवं भूसा घर बना कर कब्जा किया गया था। बताया जा रहा कि कब्जा करने वाला व्यक्ति मुख्तार अंसारी का काफी करीबी था, और उस पर हत्या और गैंगस्टर सहित दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
तहसील न्यायिक कोर्ट ने अवैध कब्जे को हटाने के साथ ही 35 हजार 36 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। हालांकि अवैध कब्जाधारक ने खुद ही मकान को तोड़ कर जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया था,परंतु बाकी कब्जे को एसडीएम सुशील कुमार ने भरी पुलिस फोर्स के साथ मुक्त कराया है। आपको बता दें कि अंकुर राय जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है।