नई दिल्ली। मशहूर फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी व राज्यसभा सांसद जया बच्चन इस बात से नाराज हो गई थीं कि राज्यसभा में उन्हें ‘जया अमिताभ बच्चन’ के नाम से पुकारा गया। एक दिन बाद मंगलवार को उपराष्ट्रपति व राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने स्पष्ट किया कि जया बच्चन का नाम राज्यसभा के रिकॉर्ड में ‘जया अमिताभ बच्चन’ ही है।
ऐसे में उन्हें उसी नाम से पुकारा गया, जो कि उनके निर्वाचन सर्टिफिकेट और राज्यसभा के रिकॉर्ड में दर्ज है। इससे पहले सोमवार को राज्यसभा में सांसद जया बच्चन उस समय अप्रसन्न दिखाई दी थीं, जब बजट पर चर्चा के लिए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने उनका पूरा नाम पुकारा था। उपसभापति ने उनके लिए ‘जया अमिताभ बच्चन’ नाम से संबोधन किया था। इस पर जया का कहना था कि यदि सिर्फ जया बच्चन बोल देते तो वह काफी था। गौरतलब है कि जया बच्चन समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं।
जया बच्चन का कहना था कि ‘यह जो नया चलन है, उसके अनुसार, महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी, मानो उनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है।’ हालांकि, उपसभापति ने उसी समय जया को टोकते हुए कहा था कि आपकी बहुत उपलब्धियां हैं। सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने पर जया बच्चन को जवाब दिया। सभापति ने इस नाराजगी को नाजायज ठहराते हुए कहा कि आपका नाम आधिकारिक रिकॉर्ड में ‘जया अमिताभ बच्चन’ लिखा हुआ है। ऐसे में यही नाम पुकारा गया। हालांकि, जिस दौरान सभापति यह जानकारी दे रहे थे, उस समय जया बच्चन राज्यसभा में नहीं थीं।
अपनी बात पूरी करते हुए सभापति ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि डिप्टी चेयरमैन हरिवंश जी की पहचान एक बेहद सरल और नियमों का पालन करने वाले व्यक्ति की है। सभापति ने राज्यसभा को अवगत कराते हुए कहा, ”उप-सभापति ने 29 जुलाई को चर्चा के लिए उन्हें ‘श्रीमती जया अमिताभ बच्चन’ कहकर पुकारा था। इस पर माननीय सदस्या ने अपनी आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें सिर्फ जया बच्चन कहकर पुकारा जाए। सभापति जगदीप धनखड़ के मुताबिक जया के निर्वाचन प्रमाण-पत्र और गजट नोटिफिकेशन में उनका नाम ‘श्रीमती जया अमिताभ बच्चन’ लिखा है।
इसे देखते हुए पदासीन सभापति से यह अपेक्षा होती है कि वह गजट नोटिफिकेशन के हिसाब से ही सदस्यों का नाम पुकारे। जब उपसभापति हरिवंश ने चर्चा में शामिल होने के लिए जया का नाम पुकारते हुए, ‘श्रीमती जया अमिताभ बच्चन’ कहा था, जिससे जया बच्चन नाराज हो गई थीं। उनका कहना था कि यदि सिर्फ जया बच्चन बोल दिया जाता तो वह काफी था। इसके जवाब में उपसभापति हरिवंश ने कहा था कि यहां रिकॉर्ड में आपका पूरा नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ है।