Wednesday, April 16, 2025

मेरठ में नकाबपोश बदमाशों ने किराना व्यापारी को बंधक बनाकर लूटा

मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के पॉश इलाके शास्त्रीनगर में शनिवार को दिन निकलते ही नकाबपोश तीन बदमाशों ने घर में घुसकर किराना व्यापारी को बंधक बना लिया और 30 हजार की नकदी लूट ली। इसके बाद फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर बदमाशों को तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

 

शास्त्रीनगर सेक्टर-3 में गुरुद्वारे के पीछे पंकज अग्रवाल का घर है। इसके बाहर ही उनका प्रोविजन स्टोर है। शनिवार सुबह 5:10 बजे किसी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। उसने दो किलो चीनी देने के लिए कहा। पंकज अग्रवाल ने चीनी देने के लिए गेट खोला तो नकाबपोश तीन बदमाश उन्हें धकेलते हुए अंदर घुस गए। गले पर चाकू लगा दिया।

 

मारपीट करते हुए पंकज अग्रवाल के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पंकज ने किसी तरह शोर मचाया तो सामने रहने वाले परिवार ने आस-पड़ोस के लोगों को जगाया। तब तक बदमाश गल्ले में रखी करीब 30 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें :  यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष बने राकेश सोम, कर्मचारियों ने दिखाई एकजुटता
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय