लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बीच बुलडोजर की राजनीति को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है।
अखिलेश ने सपा सरकार बनने पर यूपी के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की ओर करने की बात क्या कही, सीएम योगी ने भी पलटवार कर दिया। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बुधवार को तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि अगर आप और आपका बुलडोजर इतना ही सफल है तो इसे ही सिंबल बनाकर चुनाव लड़ जाइए।
भ्रम और धमंड टूट जाएगा। अखिलेश यहीं नहीं रुके। कहा कि आप भाजपा में होते हुए भी वहां नहीं हैं। आपको अलग पार्टी आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।
लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार यूपी की सियासत गरम है। समाजवादी पार्टी को मिली सफलता ने उसके हौसले बुलंद कर रखे हैं। इसी का नतीजा है कि योगी के मंत्रियों से लेकर डिप्टी सीएम और खुद मुख्यमंत्री से से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सीधी भिड़ंत हर दूसरे तीसरे दिन हो रही है।
पहले अखिलेश और योगी के बीच विधानसभा में ही तीखी तकरार देखने को मिलती थी। अब अखिलेश यादव के लोकसभा जाने के बाद यह तकरार सार्वजनिक भाषणों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिखाई दे रही है।