गोंडा। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव के दंगल में उतर सकते हैं।
इसी बीच अब भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है, बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन्हें मोहरा बनाया है, BJP कहेगी तो विनेश-बजरंग के खिलाफ प्रचार करूंगा, पार्टी का कोई भी प्रत्याशी हरा देगा। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- कुश्ती का सत्यानाश करने में इन पहलवानों का भी बड़ा योगदान है, जो आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।
पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए तो मैंने तभी बोल दिया था कि यह साजिश कांग्रेस की है, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की है, मैंने पहले भी कहा था आज तो देश कह रहा है, अब मुझे इस बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है।