मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् का स्थापना दिवस अधिवक्ता परिषद ब्रज ईकाई मुजफ्फरनगर द्वारा जिला बार संघ फेन्धम हॉल के प्रांगण में हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता नरोत्तम गर्ग प्रान्त अध्या अधिवक्ता परिषद् एवं मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता सुश्री राखी शर्मा जी प्राना महामंत्री अधिवक्ता परिषद् ने अपना उद्बोधन कर कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद् विजय कुमार त्यागी ने की। मुख्य अतिथि नरोत्तम गर्ग ने अधिवक्ता को अपना कार्य निपुणता से करने एवं न्याय व्यवस्था का सर्वांगीण विकास में सहायक होने का आवाहन किया।
उन्होंने कानूनों के संसोधन सरल एवं पारदर्शी बनाने पर बल दिया। मुख्यवक्ता राखी ने अधिवक्ता परिषद् द्वारा राष्ट्रहित एवं समाज को एकत्रित करना, पीडितो को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। न्याय प्रणाली को सुगम बनाने हेतु राष्ट्रीय प्रान्त तहसील, कचहरी एवं न्याय केन्द्रों का अधिवक्ता परिषद् द्वारा गठन करना सेवा भाव को दर्शाता है। जहां पर गरीब लोगो को कानूनी सहायता प्रदान करना एवं जागरूकता हेतु चलाये जा रहे राष्ट्रीय स्तर पर प्रयासो की विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में जिला बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एवं महसचिव सुरेन्द्र मलिक, सिविल बार महासचिव सतेन्द्र कुमार ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रांत मंत्री श्रीमती निर्मल मित्तल उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हरिओम गोयल एवं रवि दत्त द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल माहेश्वरी, विष्णु दत्त, सुभाष चंद सैनी, सुनील मित्तल, संजीव गर्ग, रामफल पुंडीर, नरेन्द्र प्रजापति, अनिल कुमार, श्रीमती ललिता, अर्पित मित्तल, अरुण शर्मा, भुपेन्द्र. कु० रेखा शाही, श्रीमती दिपाशा, नरेन्द्र कश्यप, श्रीमती प्रमा रानी. श्रीमती सतोष, विष्णु गर्ग श्रीमती मिनाक्षी द्विवेदी, श्रीमती भावना रस्तोगी, प्रशान्त कुमार शर्मा, अनुज शर्मा, विमल पोशवाल, सलेक चन्द, गोपाल कश्यप, सतेन्द्र, संजय शमां आदि सम्मानित अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलता से सम्पन्न हुआ।