मेरठ। सरधना क्षेत्र के मोहल्ला तिहाई निवासी शालू (20 वर्ष) सोमवार रात मीवा मार्ग पर कूडी की झाल के पास नहर में कूद गई। पुलिस और परिजन युवती की तलाश में जुटे। तीन घंटे बाद नहर से युवती का शव निकाला जा सका। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है कि युवती मां की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या के इरादे से नहर में कूदी है।
मोहल्ला तिहाई जुड्डी निवासी बिजेंद्री ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनकी दो बेटी व एक बेटा है। बेटा सबसे बड़ा है और मजदूरी कर घर चलाता है। दूसरे नंबर की बेटी शालू (20 वर्ष) है। शालू को उसकी मां ने सोमवार शाम किसी बात पर डांट दिया। इससे क्षुब्ध होकर शालू शाम के समय बिना बताए घर से निकल गई।
लोगों ने बताया कि शालू नहर में कूदी है। शाम 6 बजे परिजन को युवती के नहर में कूदने की जानकारी हुई। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और गोताखोर को बुलाकर युवती की तलाश में जुट गए। रात लगभग 12 बजे युवती के शव को नहर से बाहर निकाला गया।