Friday, September 20, 2024

मेरठ में बिजली बिल आया 1279 रुपए, भेज दिया 40 हजार का 

मेरठ। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। प्रतिमाह 1279 रुपये आने वाले बिल को सितंबर में 40,084 का भेज दिया गया। दूसरे उपभोक्ता का दो महीने का बिल एक लाख से ऊपर का रहा।
सरस्वती लोक निवासी रजनी का अकाउंट नंबर 4005140000 का माधवपुरम में घरेलू कनेक्शन है। जून-जुलाई का बिल 1279 रुपये था। पिछले माह ही उनके यहां दूसरा मीटर लगा है। सितंबर में उनका बिल 40,084 रुपये का बनाकर भेज दिया गया। उन्होंने अधिशासी अभियंता रोहित कन्नोजिया से शिकायत की है।
गांधी आश्रम निवासी मनोज कुमार का 4445005556 अकाउंट नंबर का कनेक्शन है। इस बार उनका 1,08,603 का बिल बनाकर भेजा गया है। विभागीय कर्मचारियों की ओर से भी उनके मीटर की वीडियोग्राफी कराई गई है।
इन समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता धीरज सिन्हा ने कहा कि रजनी बंसल का मीटर बंद पड़ गया था, जिस कारण नया मीटर लगाए जाने के बाद उनका बिल बना है। अन्य मामले में भी जांच कराई जा रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय