मेरठ। सीसीएसयू में फायरिंग और मारपीट के आरोपी छात्र बर्खास्त होंगे और बवाली छात्रों के प्रवेश पर रोक लगेगी।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर मारपीट और फायरिंग के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इनमें 12 नए चेहरे सामने आए हैं। इनके बारे में पड़ताल की जा रही है।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने विवि प्रबंधन को पत्र लिखा है। इसमें आरोपी छात्रों को बर्खास्त करने और बवाली छात्रों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही गई है।
एसपी सिटी का कहना है कि चार्जशीट के बाद बवाली छात्रों को सीसीएसयू में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
शुक्रवार को विवि के गेट पर वर्चस्व को लेकर एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष हंस चौधरी अक्षय बैंसला गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई थी। इसके बाद दोनों गुटों की ओर से एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया था।
वहीं, पुलिस ने भी अपनी ओर से मुकदमा दर्ज किया था। अब तक तीन मुकदमों में 32 छात्र नामजद किए गए हैं। इनमें से पांच छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि अन्य फरार नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।