Monday, September 30, 2024

गुरुग्राम पुलिस ने चुनाव में अब तक 6 करोड़ 46 लाख 20 हजार रुपये की अवैध नकदी पकड़ी

गुरुग्राम। पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से कुल 1 करोड़ 8 लाख 98 हजार रुपये की अवैध नगदी, 86 हजार 220 रुपये की अवैध शराब, 12500 रुपये की चुनाव प्रचार सामग्री बरामद की गई है।

5 अक्टूबर 2024 को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पूर्ण कराने के उद्देश्य से चुनावों में अवैध शराब व अवैध नगदी रखने/तस्करी, स्थानांतरित करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नाका लगाकर अवैध नगदी, अवैध शराब की लगातार चेकिंग की जा रही है। पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से कुल 01 करोड़ 08 लाख 98 हजार रूपए की अवैध नगदी, 86 हजार 220 रुपए की अवैध शराब, 12500 रूपए की चुनाव प्रचार सामग्री बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा नगदी बरामद करके स्नस्ञ्ज टीम के हवाले की गई। चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से लगभग 6 करोड़ 46 लाख 20 हजार 779 रुपए की अवैध नगदी, 95 लाख 43 हजार 602 रूपए की अवैध शराब, 1 करोड़ 27 लाख 95 हजार 160 रुपए के मादक पदार्थ, 6 लाख 40 हजार 200 रुपए के अवैध हथियार सहित कुल 8 करोड़ 76 लाख 12 हजार 241 रुपए कीमत की अवैध सामग्री बरामद की गई है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय