Sunday, February 23, 2025

आशा वर्कर की दिन दहाड़े घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े घर में घुसकर एक आशा वर्कर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। महिला के बच्चों ने जब हमलावर को खून से सने हाथों से घर से बाहर निकलते देखा तो शोर मचाया। शोरगुल सुनकर लोग एकत्रित हो गए। हालांकि तब तक हमलावर फरार हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की है।

MSP पर होगा 19 मार्च को फैसला, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान संगठनों से की वार्ता, जताया मुद्दे के हल का भरोसा

सीपरी बाजार के मसीहा गंज नाथ की कोठी के पास रहने वाले लखन की पत्नी ज्योति अहिरवार (32) आशा वर्कर थी। शनिवार को लखन मजदूरी करने गया था और ज्योति घर में काम काज कर रही थी। तभी दोपहर को नकाबपोश युवक घर में दाखिल हुआ ओर ज्योति पर चाकुओं से हमला कर दिया।

मुज़फ्फरनगर के वकील से मेरठ के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी

घर में मौजूद ज्योति की एक बेटी और बेटा ने ऊपर वाले कमरे से नकाबपोश युवक को हाथ में खून से सना चाकू लिए देख कर शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। तब तक हत्यारोपी युवक भाग निकला। दोनों बच्चे और आस पास के लोग घर के ऊपर कमरे में पहुंचे तो ज्योति खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने आनन-फानन में ज्योति को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

भतीजे की शादी में 50 हज़ार खर्च करने पर डांटा तो 2 बेटियों को जहर पिलाकर मां ने खुद भी पीया, मंझली बेटी की मौत

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नाथ की कोठी में रहने वाली महिला ज्योति अहिरवार पर अंकित पुरोहित ने चाकुओं से हमला कर दिया था। सूचना मिलने पर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। परिजनों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। अभी तक पूछताछ में पता चला है कि थाना क्षेत्र बरुआ सागर निवासी अंकित पुरोहित और ज्योति के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय