Saturday, April 12, 2025

मेरठ में किसानों को खुलेआम धमकी,कहा- खेत में घुसे तो टांग तोड़ दूंगा

मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के डीजीपी को पत्र और ट्वीट के माध्यम से मेरठ के कंकरखेड़ा के झिवरी गांव में किसानों को खुलेआम धमकी देते हुए उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किए जाने के मामले में तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की है। इस मामले में आजाद अधिकार सेना ने कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना शुरू कर दिया है।

 

अमिताभ ठाकुर ने शिकायत के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग भेजी है, जिसमें एक व्यक्ति अन्य लोगों को खेत में घुसने पर टांग तोड़ देने की धमकी देते हुए उन्हें जबरदस्ती खेत से निकल रहा है. उन्होंने कहा कि यह जबरदस्ती कब्जा करने वाले लोग अखिलेश गोयल और उनके भतीजे संदीप तथा सूरज गोयल बताए गए हैं, जो पुलिस की मौजूदगी में ऐसा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह सुबह से इस मामले में न्याय के लिए विभिन्न अफसरों के पास जा चुके हैं किंतु अब तक किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इन स्थितियों में अन्य कोई विकल्प नहीं होने पर देवेंद्र सिंह सीताराम, रघुवर दयाल, जबर सिंह सहित अन्य किसानों के साथ कमिश्नर ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।

 

अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर गुंडागर्दी कर रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने सहित अन्य कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  मेरठ जोन पुलिस भारोत्तोलन प्रतियोगिता का डीआईजी ने फीता काटकर किया उद्धाटन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय