मेरठ। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत जनपद मेरठ की समस्त थानों की शक्ति दीदी,एण्टी रोमियों टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नोडल अधिकारी मिशन जनपद मेरठ (डा0 राकेश कुमार मिश्रा), एन्टी रोमियो प्रभारी (प्रतिभा सिंह) के कुशल निर्देशन में स्कूलों और कॉलेजों, ई-रिक्शा/ऑटो स्टैंड, बाजारों में बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को महिला थाना प्रभारी आदेश कौर व थाने की एन्टी रोमियो टीम द्वारा आरजी इन्टर कालेज, थाना रेलवे रोड के एन्टी रोमियो टीम द्वारा अभियान चलाया गया।
इसके अलावा शक्ति दीदी द्वारा ई-रिक्शा/ऑटो स्टैंड, थाना सदर बाजार की एन्टी रोमियो टीम व शक्ति दीदी द्वारा सदर बाजार में, थाना मेडिकल की एन्टी रोमियो टीम व शक्ति दीदी द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर कॉलेज व थाना किठौर की एन्टी रोमियो टीम ने अभियान चलाया। शक्ति दीदी व थाना स्टॉफ के द्वारा महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, मुख्य मंत्री कन्या सुमन्गला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैकिग करस्पोडेट सखी डी0एम0पब्लिक स्कूल परिक्षितगढ, महिला थाना द्वारा आर0 जी0इण्टर कॉलेज में, हस्तिनापुर ग्राम रानी नगला, हस्तिनापुर ग्राम रानी नगला आदि के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दे कर जागरुक किया गया।