गाजियाबाद। मेरठ के एक मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने छात्रा को झांसा दिया। अब वो शादी करने से इन्कार कर रहा है।
जनपद मऊ की मूलरूप से रहने वाली युवती मोदीनगर की एक कॉलोनी में रहती हैं।
वह मेरठ के एक कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। जहां पर उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। दोनों में बातचीत शुरू हुई। छात्रा का आरोप है कि युवक उसे एक होटल में लेकर गया, वहां उनके साथ दुष्कर्म किया। एक साल से आरोपी छात्रा का शारीरिक शोषण करता आ रहा है। शादी की बात कहने पर उसे टरकाना आ रहा है।
छात्रा को पता चला कि युवक का रिश्ता कहीं और तय हो गया है। आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने छात्रा को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।