मेरठ। मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ आएंगे। मौका होगा राज्य बीमा अस्पताल के भूमि पूजन का। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली रुप से शामिल होंगे। आज रविवार को अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।
कंकरखेड़ा स्थित मार्शल पिच पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल (ईएसआई) का भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। रविवार को कमिश्नर, जिलाधिकारी, सीडीओ, नगर आयुक्त, आईजी, एसएसपी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
मेरठ के कंकरखेड़ा की मार्शल पिच पर कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल का 148 करोड़ की लागत से निर्माण होना है। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्र सरकार से अस्पताल को लेकर मांग की थी। दो साल पूर्व केंद्र ने अस्पताल को मंजूरी दी थी। अब धनतेरस मंगलवार को अस्पताल का भूमि पूजन किया जाएगा। भूमि पूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।