Monday, November 25, 2024

दो महीने में देशभर में होंगी 48 लाख शादियां, 6 लाख करोड़ होंगे खर्च

नई दिल्ली। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी दो महीनों में भारत में 48 लाख शादियाँ होने का अनुमान है, जो 6 लाख करोड़ रुपये के कारोबार को जन्म देंगी। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है, जब 35 लाख शादियों से 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।

इस वर्ष शादियों के सीजन में इतनी बड़ी वृद्धि का मुख्य कारण शुभ विवाह तिथियों में उछाल को माना जा रहा है। CAIT के अनुसार, 2023 में 11 और 2024 में 18 शुभ तिथियाँ हैं, जो सभी प्रकार के व्यापार क्षेत्रों को लाभ पहुँचाने वाली हैं। इन विवाह तिथियों के कारण खाद्य, आभूषण, परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान, सजावट, और यात्रा जैसी विभिन्न इंडस्ट्रीज़ में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।

CAIT के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में अकेले 4.5 लाख शादियों का अनुमान है, जिससे स्थानीय कारोबार को भी काफी फायदा होने की उम्मीद है। शादी के इस सीजन में व्यापारी गिफ्ट आइटम, कैटरिंग, इवेंट प्लानिंग, ब्यूटी और वेडिंग गारमेंट्स के क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में लाभ कमाने की तैयारी कर रहे हैं।

इस ‘बिग फैट इंडियन वेडिंग’ सीजन में बड़ी संख्या में पारंपरिक और आधुनिक विवाहों के आयोजन की संभावना है, जिससे न केवल शादी से जुड़े विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की मांग में वृद्धि होगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय