मुजफ्फरनगर। आगामी चार जून को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा रुट डायवर्ट किया गया है।
जिसके मुताबिक टिकैत चौक से विश्वकर्मा चौक तथा कूकड़ा मंडी चौक से बालाजी चौक तक सिर्फ वहीं लोग आ सकेंगे, जो मतगणना में भाग लेंगे। कूकड़ा मंडी में कॉउंटिंग के दिन सिर्फ दो गेट खोले जाएंगे, गेट नम्बर 1 से प्रत्याशी, चीफ कॉउंटिंग एजेंट और मतगणना के कर्मचारी अंदर जा सकेंगे तथा गेट नंबर 4 से प्रत्याशी के कॉउंटिंग एजेंट अंदर जाएंगे।