मेरठ। थाना टीपी नगर पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में धनतेरस की रात्रि में हुई हत्या का अनावरण करते हुये शेष तीन आरोपियों को घटना में प्रयुक्त बाइक/स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है।
सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार
अवगत कराना है कि थाना टीपी नगर क्षेत्रान्तर्गत में बाहक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर लोहे की रोड से जानलेवा हमला कर घायल करने के संबंध में थाना टीपी नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। हमले में घायल हर्षित पाल पुत्र चरन सिंह निवासी शेखपुरा मलियाना थाना टीपीनगर मेरठ की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उपरान्त नियमानुसार मुकदमा में हत्या की घारा बढ़ा दी गई।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में बोले जयंत चौधरी-पीडीए का मतलब है पर्सनल डवलपमेंट ऐरा गैरा !
पुलिस मुख्य अभियुक्त कुणाल पुत्र विजय जाटव निवासी न्यू किशनपुरा थाना टीपी नगर मेरठ व कुणाल उर्फ क्रश पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ बब्लू निवासी ग्राम निधावली थाना धौलाना जिला हापुड को गिरफ्तार कर मय घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे की रोड के बरामद कर जेल भेज चुकी है। आज मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने फरार अन्य अभियुक्तगण रोहित, सागर व प्रिन्स को घटना के प्रयुक्त बाइक व स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।