Tuesday, April 22, 2025

कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा

मुजफ्फरनगर-मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर और पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। एक सप्ताह में ही कादिर राणा के खिलाफ दो मुक़दमे दर्ज कर दिए गए है।

वाराणसी में बड़े व्यापारी खेल रहे थे जुआ, मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर लूट लिए 41 लाख, कोतवाल लाइन हाज़िर

कादिर राणा के खिलाफ पिछले सप्ताह भी थाना रामराज में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वहां कादिर राणा ने बिना परमिशन के सड़क पर जनसभा करके मार्ग अवरुद्ध किया था, जिसमें कादिर राणा समेत 20 अन्य लोगों को नामजद किया गया था।

DM अरविन्द मलप्पा बंगारी से पार्किंग वाला बोला-चचा अपने काम से काम रखो !

पुलिस ने बताया था कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव फरीदपुर में उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के पक्ष में बिना अनुमति चुनावी जनसभा की जा रही थी। यह सूचना पाकर रामराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर गांव निवासी राजपाल के घर के सामने मुख्य मार्ग पर चुनावी जनसभा चल रही थी। इससे मार्ग भी अवरुद्ध था। इसी आरोप में पूर्व सांसद कादिर राणा, कासिम, प्रेमपाल, राजपाल सहित 12 लोगों को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था ।

यूपी में दस 10 IAS अफसरों के तबादले, अपर मुख्य सचिव वन मनोज सिंह को किया प्रतीक्षारत

 

ऐसा ही एक और मुकदमा आज फिर कादिर राणा के खिलाफ दर्ज कराया गया है, जिसमें 10 लोगों को नामजद और 10 को अज्ञात बताया गया है। थाना रामराज में ही दर्ज कराए गए इस मुकदमे के मुताबिक कादिर राणा ने ग्राम पंचायत रहकडा में डोर टू डोर की परमिशन ली थी लेकिन वहां ग्राम पंचायत के सरकारी भवन में ही जनसभा आयोजित कर दी, जिसके बाद कादिर राणा समेत प्रदीप, अमृतपाल, कालूराम, ब्रह्मपाल, मैनपाल, सत्येंद्र, अंकुर, सुदेश,सूबे सिंह और बलराम को नामजद करते हुए कई अन्य अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद के करीबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बजरंग दल नेता की शिकायत पर हुई कार्यवाही

कादिर राणा के खिलाफ लगातार आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज कराये जा रहे मुकदमों को लेकर उनके समर्थकों में रोष है । उनका कहना है कि सत्तारूढ़ गठबंधन की प्रत्याशी के समर्थन में लगातार आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जबकि कादिर राणा के खिलाफ छोटी-छोटी बातों पर मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में बारात पर हमला,कार भी तोड़ी, कई बाराती घायल, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय