शामली। शामली में उप क्रीड़ाधिकारी अश्वनी कुमार त्यागी ने जानकारी दी कि खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, शामली द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर (बालक-बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक की मूल प्रति के साथ पठनीय छायाप्रति लाना अनिवार्य है।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को क्रमशः 700 रुपये, 600 रुपये, और 500 रुपये की धनराशि उनके बैंक एकाउंट में कोषागार के माध्यम से स्थानांतरित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टि निःशुल्क है। जिला स्तरीय जूनियर टेबल-टेनिस (बालक-बालिका वर्ग) शहीद उद्यम सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम, शामली में 16 नवंबर समय: प्रातः 10 बजे से शुरू की जाएगी। जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी (बालिका वर्ग)
स्थान: शहीद उद्यम सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम, शामली में 16 नवंबर 2024 समय: प्रातः 10 बजे से शुरू की जाएगी। जिला स्तरीय जूनियर कुश्ती (बालक वर्ग) जसाला पंजोखरा ग्रामीण स्टेडियम, कांधला, शामली में तिथि: 16 नवंबर शुरू की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों के लिए स्वयं का बैंक खाता और आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि के लिए निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर अपनी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं:
- कबड्डी: श्रीमती संजू रानी (मो. नं. 7337873084)
- कुश्ती: प्रशांत मलिक (मो. नं. 9310546712)
- टेबल-टेनिस: विवेक शर्मा (मो. नं. 9997714600), कु. शगुन (मो. नं. 9690389508)