Thursday, April 3, 2025

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से सैकड़ों फूड प्वाइजनिंग का शिकार

मंसूरपुर। थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर में एक शादी समारोह के दौरान खाना खाने से सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। खाना खाते ही लोगों को उल्टी और दस्त लगने शुरू हो गए।

सुम्बुल राणा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, भड़के कादिर राणा बोले- मंत्री हूटर बजाते घूम रहे,अफसरों को नहीं दिख रहे !

 

लोगों की हालत बिगड़ते ही उनके परिजनों द्वारा मरीजों को आसपास के अस्पताल सहित मेरठ तथा मीरापुर तक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एक साथ इतनी संख्या में लोगों का फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूध सहित पनीर आदि के सैंपल लिए गए हैं।

योगी बोल गए झूठ, कादिर के घर से कभी नहीं मिले हथियार, सुम्बुल को बता गए अपराधी, सपा ने जताई आपत्ति

 

गांव बेगराजपुर निवासी शमशाद की पुत्री की बारात करीम पुत्र मेहर इलाही निवासी मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव नयागांव चुडिय़ाला से आई थी। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान खाना पीना चल रहा था। सभी बाराती तथा घरातियों सहित आये हुए मेहमान हंसी-खुशी से खाना खा रहे थे। कुछ समय बाद ही अचानक सभी को उल्टी दस्त लगना शुरू हो गया।

मुज़फ़्फ़रनगर में सिंचाई विभाग के डाक बंगले में बनाये जा रहे थे तमंचे, चाचा-भतीजा गिरफ्तार

 

इतनी संख्या में अचानक हालत बिगड़ जाने से वहां पर हड़कंप मच गया, तुरंत ही कुछ मरीजों को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज, कुछ को मेरठ, कुछ को मीरापुर सहित अन्य कई जगहों पर ले जाकर भर्ती कराया गया। अचानक इतनी संख्या में लोगों को फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो जाने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप सा मचा रहा।

जाट कॉलोनी में निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ लोगों में भड़का गुस्सा, नेताओं और अफसरों से जताई नाराजगी

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूध से बनी चीजें खाने वाले ही फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंसूरपुर से शादी में दूध तथा पनीर सप्लाई करने वाले दूधिया के यहां दूध तथा पनीर सहित दूध से बनी अन्य सामग्रियों के सैंपल लिए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय