बरेली। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता सेवानिवृत्त सीओ जगदीश सिंह पाटनी से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। शातिरों ने उन्हें किसी आयोग का अध्यक्ष बनाने का झांसा देकर धीरे-धीरे करके 25 लाख रुपये ठग लिए। रकम मांगने पर धमकियां मिलने लगीं, तो उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में जूना अखाड़ा ऋषिकेश के गुरु आचार्य जयप्रकाश समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जगदीश पाटनी चौपुला के पास रहते हैं।
जाटों को मनाने मीरापुर के चुनावी मैदान में उतरे हरेंद्र मलिक, बोले-धोखा मत दे देना,हम आपसे ही है !
उन्होंने एसएसपी को बताया कि पांच-छह महीने पहले हार्टमैन कॉलेज के पास रहने वाले शिवेंद्र प्रताप सिंह ने दिल्ली निवासी दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़ा ऋषिकेश के गुरु आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया था। इन लोगों ने राजनीति में बड़ा पद या शासन से किसी आयोग का अध्यक्ष पद दिलवाने का झांसा दिया था। पड़ोसी होने के कारण शिवेंद्र प्रताप, जगदीश पाटनी का पुराना परिचित था, इसलिए उन्होंने उसे पांच लाख रुपये नकद दे दिए।
सपा ने झंडे लगा रहे थे, ग्राम प्रधान समेत 11 नामजद व 26 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कुछ दिन बाद शिवेंद्र ने लखनऊ में ओएसडी बताकर हिमांशु से मुलाकात कराई। इसके बाद जगदीश ने उन्हें कई बार में ऑनलाइन 25 लाख रुपये दे दिए। रुपये देते समय तय हुआ था कि काम नहीं होने पर तीन महीने में दस प्रतिशत ब्याज के साथ रुपये लौटा दिए जाएंगे। तीनों जालसाजों ने छह महीने बाद भी रुपये नहीं लौटाए और काम भी नहीं कराया।
जगदीश पाटनी ने आरोप लगाया है कि शिवेंद्र और उसके साथी रैकेट बनाकर लोगों को अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर उनसे ठगी करते हैं। वह लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे रुपये ऐंठते हैं।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर में ट्रक लूटा, चालक में बंधक बनाकर सोंटा के जंगल में फेंका
जब इन लोगों से रुपये वापस मांगे तो इन लोगों ने पाटनी से रंगदारी मांग ली और धमकी भी दी। पुलिस तीनों लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सेवानिवृत्त सीओ के साथ कुछ लोगों ने ठगी कर ली है। उनकी तहरीर के मुताबिक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस विवेचना में हकीकत का पता लगाकर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।