गाजियाबाद। विश्व धर्म संसद संपूर्ण विश्व का पहला ऐसा धार्मिक आयोजन है, जहां इस्लाम के जिहाद और विश्व पर उसके प्रभाव पर गहन चर्चा की जाएगी। यह संपूर्ण मानवता की रक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसकी दुनिया भर के नागरिक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विदेश से लगभग 40 बड़े धर्मगुरु और विद्वान इसमें भाग ले रहे हैं। यह जानकारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता में शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने दी।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर में ट्रक लूटा, चालक में बंधक बनाकर सोंटा के जंगल में फेंका
उन्होंने गाजियाबाद पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म संसद के अतिथियों की सुरक्षा को लेकर गाजियाबाद पुलिस चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि धर्म संसद में भाग लेने वाले अतिथियों की सूची को कौशांबी थाने में जमा करने का आदेश दिया गया है। उन्हें अपने थानों की स्थिति का पता नहीं है। अगर अतिथियों की सूची कहीं से बाहर आ जाती है तो अतिथियों की जान को खतरा है। विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डाॅ. उदिता त्यागी ने कहा कि हम अपने अतिथियों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं।
सपा ने झंडे लगा रहे थे, ग्राम प्रधान समेत 11 नामजद व 26 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अगर इनमें से किसी की भी हत्या हुई तो उसकी जिम्मेदारी गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गाजियाबाद पुलिस की इस हरकत के विरोध में वह सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखेगीं और आयोजन को गंभीरता से लेने की प्रार्थना करेंगी।