मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्रान्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं शांति व कानून व्यवस्था हेतु 03 अस्थायी चौकियों का गठन किया गया है।
उप्र के झांसी में मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ द्वारा थाना कंकरखेड़ा क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले गांवो/कस्बा/कालोनियों की जनसंख्या अधिक होने, थाने से सुदूर होने एवं विगत वर्षो में घटित घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु अम्बेड़कर चौक, नंगलाताशी, खडौली में अस्थायी रूप से कुल तीन चौकियों का गठन किया गया।
एसडीएम की कार की बोनट पर केक काटकर युवकों ने मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
थाने से अधिक दूरी होने के कारण क्षेत्रवासियों द्वारा काफी समय से पुलिस चौकी का गठन किये जाने की भी मांग की जा रही थी। इन चौकियों के अन्तर्गत पडने वालो गांवों की जनता पुलिस चौकियों में जाकर अपनी समस्याओं को आसानी से बता पायेगी एवं पुलिस द्वारा जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा। घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं एवं अपराधियों पर भी प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा।