Saturday, December 21, 2024

कानपुर में खड़े ट्रेलर में बेकाबू ट्रक भिड़ा, खलासी समेत दो की मौत

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में रामादेवी नौबस्ता बाईपास के समीप हाईवे के ऊपर कोयला नगर में रविवार भोर पहले से खड़े ट्रेलर में पीछे से एक ट्रक जा भिड़ा। हादसे में खड़े ट्रेलर के खलासी समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों शवों को कब्जे लेकर विधि कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इसकी सूचना दोनों मृतकों के परिवार को दे दी है।

ककरौली में नहीं आये अखिलेश, जनसभा से मायूस लौटी जनता, हरेंद्र मलिक ने जनता में भरा जोश

 

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि हादसे में हमीरपुर जनपद के मुस्काराबाद थाना क्षेत्र के भिवानी गांव निवासी बबलू (26) पुत्र इमरता और बिहार के रोहतास जनपद के गोरई थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी उपेंद्र कुमार सिंह (44) पुत्र राम सकल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया है।

मुज़फ्फरनगर नगरपालिका में खरीदी जा रही एलईडी लाइटों का सैंपल फेल, BJP सभासद ने की थी शिकायत

 

हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चकेरी के कोयला नगर गांव के पास हाईवे पर खराब होने से एक ट्रेलर रविवार भोर में खड़ा हो गया। उसका खलासी बबलू गाड़ी में कुछ काम करने लगा। इसी दौरान पीछे से सरिया से लोड एक ट्रक अचानक उसमें जा भिड़ा। इससे बबलू की अपने ही ट्रेलर के नीचे दबकर मौत हो गई।

 

मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

टक्कर इतनी तेज हुई कि ट्रक के चालक उपेंद्र कुमार सिंह की भी केबिन में घुसकर जान चली गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक में फंसे चालक के शव को निकालने का प्रयास शुरू किया। उधर दोनो मृतकों के परिवार को खबर दी गई है। परिवार के पहुंचने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय